बरहरवा. नगर के स्टेशन चौक के सामने सड़क के बीचों बीच बना गड्ढा आमजनों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है. रोजाना टोटो, ऑटो व मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. स्थानीय प्रशासन व व्यवसायियों के सहयोग से इसे दुरुस्त भी करवाया जाता है लेकिन कुछ माह में यह फिर से खराब हो जाता है. वहीं, नगर के बस स्टैंड के समीप पुराने लोहा पुल को तोड़कर नये पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन बरसात में कुछ दिनों में वहां का भी कार्य बंद है. अभी एक तरफ निर्मित पुल से होकर वाहनों का परिचालन हो रहा है. किंतु सोमवार की दोपहर पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. करीब आधा किलोमीटर तक लगी वाहनों को पुल से होकर गुजरने में एक घंटा से भी अधिक का वक्त लग गया. लोग बताते हैं कि दो वर्ष होने को है लेकिन अब तक पुल का निर्माण पूरा नहीं हो सका है. आखिर इसपर स्थानीय पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का ध्यान क्यों नहीं जा रहा है. उन्हें आमजनों की समस्या का जल्द निबटारा करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है