बरहरवा. प्रखंड परिसर स्थित जेएसएलपीएस सभागार में शनिवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी पलाश बरहरवा के सौजन्य से प्रखंड में कार्यरत जेएसएलपीएस के सभी कर्मियों एवं बीआरपी लाइवलीहुड की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में मुख्य रूप से बीपीएम फैज आलम, जिला आजीविका प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार एवं जिला वित्त प्रबंधक राजेश रॉय मौजूद रहे. इस दौरान पिछले माह किये गए कार्यों की समीक्षा, उत्पादक समूहों का नियमित बैठक तथा खाता बही अपडेट, किसान पंजीकरण, नया लखपति दीदियों का चयन आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. मौके पर बीएपी पवन कुमार सभी सामुदायिक समन्यवक, पीआरपी, बीआरपी लाइवलीहुड, डाटा इंट्री ऑपरेटर सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है