प्रतिनिधि, साहिबगंज. गंगा नदी थाना क्षेत्र के कारगिल दियारा में सुग्रीव महतो और अरमान महतो के बीच बकरी द्वारा अनाज खाने को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें हंसुआ से वार कर एक-दूसरे को घायल कर दिया गया. दोनों ने गंगा नदी थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. सुग्रीव का आरोप है कि मछली का जाल लगाकर लौटने पर बकरी को लेकर विवाद हो रहा था, समझाने पर अरमान और उसके साथियों ने लाठी-डंडों और हंसुआ से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं, अरमान का कहना है कि सुग्रीव की बकरी बार-बार उनके घर में घुसकर अनाज खा जाती थी और समझाने पर भी वह उसे बांधकर नहीं रखता था, जिसके चलते विवाद हुआ और सुग्रीव और उसके परिवार वालों ने उनके साथ मारपीट की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है