बरहरवा . मालदा रेल मंडल के बरहरवा रेलवे स्टेशन में सोमवार को रेलवे जुडिशियल मजिस्ट्रेट राहुल कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के सहयोग से विशेष जांच अभियान जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान विशेष टीम के द्वारा रेलवे टिकट जांच, ट्रैक पास, अवैध वेंडर के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान एक सौ अधिक लोगों से रेलवे एक्ट के तहत करीब 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. इस दौरान मजिस्ट्रेट राहुल कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच के निर्देश पर मैजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान बरहरवा स्टेशन पर चलाया गया. मंगलवार को पाकुड़ स्टेशन पर और बुधवार को साहिबगंज स्टेशन पर चलाया जाएगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ट्रेन में बिना टिकट के यात्रा करने वालों की संख्या में कमी लाना, ट्रैक पास में कमी हो ताकि रेल दुर्घटना को रोका जा सके, अवैध तरीके से ट्रेन में वेंडर नहीं चलने , विधि व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ लोगों को रेलवे के नियम से अवगत कराना है. उन्होंने बताया कि बरहरवा में चलाये गए अभियान में लगभग 50 लोगों को बिना टिकट के पकड़ा. अवैध वेंडर, ट्रैक पास व अन्य मामले में लगभग 60 लोगों को दबोचा. सभी को जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ दिया गया. मौके पर टीम में बिपिन शुक्ला, बुद्धिनाथ टुडू, शशिनाथ कुमार, मनोरंजन कुमार महतो, दीपनारायण साहा के अलावे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के 11 सदस्यीय टीम ने रेलवे टिकट कलेक्टर एवं आरपीएफ के पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है