बोरियो/साहिबगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत जेटके कुम्हरजोरी पंचायत के करमगोड़ा गांव में एक महिला को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक सुरजी पहाड़िन(40) को गांव के ही तीन लोगों ने चाकू मार कर घायल कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से महिला को इलाज़ के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. घायल महिला का प्राथमिक उपचार डॉ विवेक भारती ने किया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जाता है कि महिला को सिर, गर्दन और पेट में चाकू मारा गया है, जिससे महिला की स्थिति काफी गंभीर है. इधर, पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मामले की छानबीन शुरू कर दी. घायल महिला की पुत्री गोया पहाड़िन के लिखित आवेदन पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 43/25 दर्ज किया है. पुत्री ने तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. हालांकि महिला को चाकू क्यों मारी गयी है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. बेटी गोया पहाड़िन ने बताया कि मां साग तोड़ने के लिए गयी थी. वहीं कुछ पैसे के पुराने लेन-देन की बातों को लेकर मेरे चाचा के बेटे देवा पहाड़िया, सुरजा पहाड़िया और सुंदर पहाड़िया ने चाकू से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया. थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है