मंडरो. सावन की पवित्र महीना शुक्रवार से शुरू हो गयी है. सावन के पहले दिन मिर्जाचौकी महादेववरण गांव में पहाड़ की तलहटी में स्थित शिव मंदिर में बाबा पर जल चढ़ाने के लिए शिव भक्तों की सुबह से ही भीड़ जुटी रही. प्रथम दिन लगभग एक हजार से अधिक शिव भक्तों ने आपरूपी शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव ने बताया कि सावन की पहली सोमवारी पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. मंदिर की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया जायेगा. शिव मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष राम नारायण भगत ने बताया कि इस वर्ष सावन में कुल चार सोमवारी पड़ रही है. प्रथम सोमवारी 14 जुलाई को है. इस सोमवारी पर देर शाम भगवान शिव का रुद्राभिषेक एवं शृंगार पूजन का आयोजन किया जायेगा. मौके पर कृष्णा सोनी, छोटे गुप्ता, गुड्डू भगत, राजीव जायसवाल, वीरेंद्र साह, धीरज कुमार गुप्ता, मोनू वर्णवाल, गुड्डू कुमार आदि शिव भक्त सावन की सोमवारी को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है