25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 162 पंचायतों में चलाया जाएगा आधार मोबाइल अपडेट अभियान

16 जून से 11 अगस्त तक विशेष कैम्प, पहले चरण में 39 पंचायतों में पांच दिवसीय शिविर

साहिबगंज. जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के धरती आभा जनभागीदारी अभियान तथा झारखंड सरकार के महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में साहिबगंज जिले में आधार मोबाइल अपडेट हेतु विशेष अभियान शुरू किया गया है. यह अभियान आगामी 16 जून से 11 अगस्त 2025 तक चलेगा. अभियान के प्रथम चरण में जिले के 39 पंचायतों में पांच-पांच दिनों तक विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. आगे चलकर जिले के कुल 162 पंचायतों को इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा. इन शिविरों का उद्देश्य जनजातीय समुदायों और समाज के अंतिम पंक्ति के नागरिकों को आधार मोबाइल लिंकिंग की सुविधा देकर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उनका लाभ सुनिश्चित करना है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, पोस्टल बैंक मैनेजर एवं यूआईडीएआई जिला परियोजना पदाधिकारी की निगरानी में कार्य हो रहा है. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं पंचायत सचिवों के बीच समन्वय स्थापित कर शिविरों का संचालन सुनिश्चित किया जा रहा है. जिला प्रशासन की यह पहल सबका साथ, सबका विकास की भावना को मजबूत करते हुए डिजिटल सशक्तिकरण एवं नागरिकों की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel