प्रतिनिधि, बरहेट. सोमवार देर शाम थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पहली घटना हड़वाडीह गांव के पास हुई, जहां दिव्यांग फिरदौस अंसारी को मोटरसाइकिल सवार सिरु मरांडी ने टक्कर मार दी. दोनों घायल हो गए. दूसरी घटना में मंगल टुडू, प्रेमलाल मरांडी और जजन मरांडी पिकअप वैन की चपेट में आकर घायल हो गए. सभी को बरहेट सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद मंगल टुडू को बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया. घटना की सूचना पर झामुमो नेता राजाराम मरांडी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है