बरहरवा. मालदा रेल मंडल के अंतर्गत बरहरवा रेलवे स्टेशन में गुरुवार की अहले सुबह आरपीएफ के द्वारा ब्रह्मपुत्र मेल (15658) के कोच संख्या एससी /245768 के स्लीपर कोच से विदेशी शराब बरामद किया है. तस्करों द्वारा उक्त ट्रेन से विदेशी शराब तस्करी कर बिहार की ओर ले जायी जा रही है. जिसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में सीपीडीएस टीम, मालदा एएसआइ बाबुल दास, आरक्षी कुमार प्रयलंकर, आरक्षी अजीत कुमार टोप्पो, आरक्षी अजीत कुमार और आरपीएफ पोस्ट बरहरवा से एएसआइ जलेश्वर कुमार दुबे, कांस्टेबल अनिल कुमार साह शामिल रहे. टीम के द्वारा ट्रेन के बरहरवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर पहुंचने के बाद उक्त कोच में छापेमारी की गई. जिसके बाद सीट के नीचे दो प्लास्टिक का झोला मिला. प्राप्त दोनों झोले की जांच के बाद उसमें से 80 पीस हाइवार्ड्स कंपनी का केन बीयर बरामद हुआ. जिसके बाद अग्रेतर कार्रवाई के लिए एक्साइज डिपार्टमेंट, साहेबगंज को सूचित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है