प्रतिनिधि, बरहरवा. बरहरवा रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात को आरपीएफ ने एक महत्वपूर्ण अभियान चलाते हुए चार नाबालिग बच्चों को बरामद किया. इन बच्चों में एक किशोरी शामिल थी, जो बिना बताये चेन्नई और दिल्ली कार्य करने के लिए भागने का प्रयास कर रही थी. आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार और उनके सहयोगियों ने मानव तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर लिफ्ट के पास तीन संदिग्ध बच्चे देखे. पूछताछ के दौरान, उन्होंने बताया कि वे घर से भागकर काम की तलाश में निकले हैं. एक अन्य किशोरी भी मिली, जिसने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों को बिना सूचित किए लखनऊ जा रही है. आरपीएफ द्वारा इन बच्चों की गतिविधियों से संदिग्धता उत्पन्न होने पर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, जहां कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं और फिर उन्हें बाल संरक्षण संस्था को सौंप दिया गया. इस सतर्कता ने मानव तस्करी की संभावित घटनाओं को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. मौके पर सहायक उप निरीक्षक सुरेश पासवान, आरक्षी अनिल कुमार साह, आरक्षी जय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है