साहिबगंज. झारखंड राज्य भाषा साहित्य अकादमी एवं मनोरंजन भोजपुरी साहित्य परिषद के बैनर तले आयोजित साहिबगंज जिला स्थापना दिवस आयोजन कार्यक्रम के संचालन समिति की बैठक एनआरपी सेंटर के सभागार में आयोजित हुई. सभा की अध्यक्षता कमल महावर निर्देशक सरस्वती शिशु मंदिर ने किया. साहिबगंज जिला स्थापना दिवस आयोजन समिति के संयोजक डॉक्टर सच्चिदानंद, सचिव झारखंड राजभाषा साहित्य अकादमी ने आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम 21-22 जून को आयोजित है. दो दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन 21 जून होगा. 22 जून को जिला जिले में साहित्य कला संस्कृति एवं खेलकूद विषय उपलब्धियां की रूपरेखा एवं भविष्य की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा. इस अवसर पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका राजगंगा का लोकार्पण होगा. कार्यक्रम में पद्मश्री मधुर मंसूरी (लोक गायक) के शामिल होने की सहमति प्राप्त हो गयी है. इस अवसर पर डीसी हेमंत सती, एसपी अमित कुमार सिंह, डीएफओ प्रबल गर्ग उपस्थित थे. संचालन समिति संयोजक डॉक्टर सच्चिदानंद के नेतृत्व में करते हुए कहा कि जिला स्थापना दिवस के अवसर पर कला, साहित्य, शिक्षा एवं संस्कृति के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले को व्यक्ति या संस्थाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए चयन समिति पर्यावरणविद् नवल कुमार झा की अध्यक्षता में गठित की गयी है. यह भी तय हुआ कि स्मारिका राजगंगा के प्रधान संपादक डॉ रामजन्म मिश्र (कुलाधिपति, विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ) होंगे. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियां का भी गठन किया गया. कार्यक्रमों की अंतिम रूपरेखा 13 जून को दिया जाएगा. संचालन समिति की बैठक में डॉ सच्चिदानंद कालिदास पाठक (निदेशक, टेक्नो पॉइंट), निदेशक बासुकीनाथ साह, निदेशक किंडर गार्डन, जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा कुमारी गरिमा, निर्देशक एनआरपी विद्यालय मनोज कुमार झा, सत्यजीत कृष्णन, जिला अध्यक्ष संस्कार भारती सह प्राचार्य ग्रामर स्कूल, नवल कुमार झा, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष अनवर अली, सचिव वीर कुंवर सिंह विचार मंच संतोष कुमार सिंह, सचिव जिला विकास समिति अभिक्रम सिंह, कलाकार अमित प्रकाश, संपादक विमल मुर्मू ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है