राजमहल.प्रखंड सभागार में शुक्रवार को जल जीवन जंतु को बचाने के उद्देश्य से मछुआरों के साथ बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ मोहम्मद यूसुफ और वन विभाग रेंजर पंकज दुबे ने संयुक्त रूप से की. इस दौरान बीडीओ ने मछुआरों से कहा कि अभी गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है, जिससे गंगा में नाव ले जाकर मछली पकड़ना संभव नहीं है. खतरे को देखते हुए तीन महीना तक नाव लेकर गंगा में मछली नहीं पकड़ना है. रेंजर पंकज दुबे ने सभी मछुआरों से कहा कि गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है, जिससे गंगा के पानी में रहने वाले जंतु अधिक मात्रा में आएंगे, जिसकी सुरक्षा के लिए गंगा प्रहरी लगाया गया है. मछुआरा जब तक गंगा में पानी बढ़ता रहेगा तब तक जाल लेकर मछली नहीं पकड़ना है. गंगा में कपड़ा वाला जाल फेंकने से छोटी मछली जाल में फंस जाती है और मछुआरे उठाकर बाजार में भेज देते हैं. अगर किसी मछुआरे को कपड़ा वाला जाल के साथ गंगा में देखा गया और पकड़ा गया तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मछली पकड़ने से कई बार डॉल्फिन मर गया है. मौके पर पप्पू कुमार यादव, मुकेश देवरानी, अजीनूर रहमान, आजाद अली, सुमित कुमार, ललन कुमार मंडल, राजेश कुमार, हजारी कुमार मंडल, राहुल कुमार, दिवाकर कुमार मंडल, ललन मंडल, अर्जुन महाल्दार, शांति मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है