साहिबगंज. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अध्ययन केंद्र 3605 साहिबगंज कॉलेज में जनवरी 2025 सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए 11 मई को गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया. केंद्र के समन्वयक डॉ ध्रुव ज्योति कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि क्षेत्रीय केंद्र देवघर के निर्देशानुसार मीटिंग में नव नामांकित छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. बैठक के दौरान अरविंद मनोज कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन की प्रक्रियाओं, अध्ययन सामग्री के उपयोग एवं इग्नू के शैक्षणिक ढांचे के बारे में विस्तृत जानकारी दी. डॉ ध्रुव ज्योति कुमार सिंह ने किसी भी प्रकार की शैक्षणिक समस्या के समाधान हेतु अध्ययन केंद्र से संपर्क करने का परामर्श दिया. विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम, परीक्षा प्रक्रिया तथा परामर्श सत्रों की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला. बैठक का संचालन डॉ सिदाम सिंह मुंडा ने किया. कार्यक्रम में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देवघर के निदेशक अरविंद मनोज कुमार सिंह, इग्नू अध्ययन केंद्र 3605 के समन्वयक डॉ ध्रुव ज्योति कुमार सिंह, सहायक समन्वयक डॉ प्रमोद कुमार दास, डॉ सिदाम सिंह मुंडा, साहिबगंज कॉलेज के प्राचार्य डॉ सैयद रजा इमाम रिज़वी, इग्नू अध्ययन केंद्र के परामर्शदाता प्रो कमल महावर, विजय मुखर्जी, मनीष सिन्हा, विनोद जायसवाल, अजय कुमार और डॉ बीर कुमार केशरी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है