साहिबगंज. मदर्स डे के अवसर पर रविवार को कई बच्चे तथा बच्चियों ने सुबह 8 बजे से 10 बजे तक बैडमिंटन का अभ्यास मैच खेला. इनमें कई नए खिलाड़ी भी शामिल हुए. कोच मोहन कुमार तथा जयप्रकाश वर्मा ने खिलाड़ियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैडमिंटन खेल में मसल पावर, स्किल, स्टेमिना तथा निर्णय क्षमता और नेतृत्व का विकास होता है. पूर्व सचिव डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि मोबाइल, नशा व रील लाइफ से निकल कर छात्र-छात्रा खेल मैदान में पसीना बहाएंं. इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्य अनुराग सिंह, सन्तोष कुमार उर्फ टिंकू, शशि कुमार सुमन, पूर्व सचिव डॉ रणजीत कुमार सिंह, डाॅ सुमित, डॉ आदित्य, रमण ने नए प्लेयर्स का स्वागत किया तथा शुभकामनाएं दी. साथ ही बताया कि प्रत्येक रविवार तथा गुरुवार को प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक बच्चों को खेल की ट्रेनिंग दी जा रही है. मनोज कुमार काशी ने कहा कि बच्चों का खेल के प्रति उत्साह देखने लायक था. एसोसिएशन केवल अवसर प्रदान करे. सरकार व जिला प्रशासन की ओर से खेल-खिलाड़ी दोनों को सारी सुविधा दी जा रही है. खिलाड़ी को प्रोत्साहित किया जा रहा है. मौके पर डॉ सुमित ने कहा कि एक लंबी अवधि से एसोसिएशन निष्क्रिय हो गया था. वर्तमान में सक्रिय भूमिका निभा रहा है. वरिष्ठ सदस्य शशि सुमन ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कौन कहता है आसमां में सुराख हो नहीं सकता, एक पत्थर तो जरा तबीयत से उछालो यारों.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है