साहिबगंज. शुक्रवार की रात दिल्ली से मालदा जा रही डाउन आनंद विहार एक्सप्रेस में अचानक पत्थरबाजी होने से यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. इस घटना में ट्रेन के कोच संख्या ए-1 और बी-6 की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गये. जानकारी मिलते ही आरपीएफ कमांडेंट गुलाम सर्वर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दो किशोरों को पकड़ लिया. शनिवार को चिकित्सीय जांच के बाद दोनों किशोरों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. दरअसल, जैसे ही डाउन आनंद विहार एक्सप्रेस साहिबगंज में प्रवेश की, पश्चिमी रेलवे फाटक के पास अचानक पत्थर से हमला शुरू हो गया. इससे यात्री काफी घबरा गये और ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. आरपीएफ कमांडेंट गुलाम सरवर ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि दो नाबालिग लड़के पत्थर फेंक रहे थे. दोनों किशोरों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है