राजमहल. बाबूलाल नंदलाल बोहरा इंटर महाविद्यालय में शुक्रवार को दिन के 11:00 बजे से शासी निकाय की बैठक आयोजित की गयी थी. क्षेत्रीय विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा बैठक में भाग लेने के लिए समय से इंटर कॉलेज पहुंच गये. लेकिन प्राचार्य सहित शासी निकाय के अन्य सदस्य नहीं पहुंचे थे. प्राचार्य के उपस्थित नहीं रहने पर विधायक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बैठक आयोजित कर इस तरह से अनुपस्थित रहना शासी निकाय की बैठक के नाम पर लीपापोती जैसा साबित हो रहा है, जो बर्दाश्त नहीं है. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता किया और वस्तु स्थिति से अवगत कराया. लगभग आधे घंटे बाद प्राचार्य एवं शिक्षक प्रतिनिधि की उपस्थिति होने पर अगली तिथि में बैठक करने का प्रस्ताव लिया गया. विधायक ने कहा कि राजमहल-उधवा प्रखंड क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए इंटर महाविद्यालय की पठन-पाठन व्यवस्था दुरुस्त होना अति आवश्यक है. मौके पर प्राचार्य इकरामुल हक व शिक्षक प्रतिनिधि अनिल सिंह मौजूद थे. प्राचार्य प्रो हरिशंकर सिंह से छात्रों के पठन-पाठन एवं कॉलेज की विधि व्यवस्था से अवगत हुए. डिग्री कॉलेज में भी छात्रों के पठन पाठन एवं विधि व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं होने की बात कहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है