स्टेशन परिसर में इआरएमसी के केंद्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन प्रतिनिधि, साहिबगंज. इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष विनोद शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को स्टेशन प्रांगण में हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया, जिसमें मालदा मंडल के केंद्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष रोबिन दास एवं केंद्रीय महासचिव चिरंजीत चटर्जी शामिल हुए. मालदा मंडल के केंद्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष रोबिन दास ने रेल कर्मचारियों के हित में सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया. उन्होंने रेल कर्मचारियों के बीच हुंकार भरते हुए कहा कि रेल कर्मचारियों के हक और आवाज के लिए ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस हमेशा खड़ी है और उनके अधिकारों के लिए लड़ती रहेगी. केंद्रीय महासचिव चिरंजीत चटर्जी ने कहा कि रेल कर्मचारियों की वर्षों से लंबित मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि रेल प्रशासन की तानाशाही के कारण रेलवे बोर्ड के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है. यदि इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होगी. इस मौके पर ईआरएमसी शाखा उपाध्यक्ष आकाश कुमार, मो. मुस्तफा, पीयूष कुमार सहित कई रेलकर्मी उपस्थित थे. क्या हैं मांगें रेलवे बोर्ड के द्वारा पारित आदेशों का उल्लंघन बंद किया जाये, रेल कर्मचारियों के लिए पूर्ण पेंशन नीति को जल्द बहाल किया जाये, महिला रेल कर्मचारियों के लिए मूलभूत सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराई जायें, रेलवे में ऑफिसरशाही पर अंकुश लगाया जाये. रेल अफसरों के आवास पर कर्मियों से काम लेना बंद किया जाये, * कई विभागों में रेल कर्मचारियों की बकाया राशि का अभिलंब भुगतान किया जाये, रेलवे इंजीनियरिंग विभागों द्वारा रेल कर्मियों को प्रताड़ित करना बंद किया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है