26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2021-24 के बकाये मुख्यमंत्री फसल बीमा का भुगतान करे सरकार: यूनियन

2021-24 के बकाये मुख्यमंत्री फसल बीमा का भुगतान करे सरकार: यूनियन

हलधर किसान यूनियन ने की बैठक, बाढ़ से फसलों के नुकसान पर बीमा कराने की मांग संवाददाता, साहिबगंज. शहर के रेलवे जेनरल इंस्टिट्यूट में रविवार को भारतीय हलधर किसान यूनियन की बैठक लक्ष्मण यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान कई किसानों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं को रखा. किसानों ने बताया कि कृषि ऋण सरकार द्वारा माफ किए जाने के बावजूद बैंक की ओर से किसानों को नोटिस जारी किया जाता है. बैठक में किसानों ने एक स्वर में कहा कि बैंक नोटिस भेजना बंद करें. वहीं बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर किसानों ने सरकार से मांग की कि जमीन का लगान रसीद काटना बंद है, इसे सरकार शीघ्र शुरू करे. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वर्ष 2018 एवं 2019 का भुगतान शीघ्र करने की दिशा में कार्रवाई कर लाभुक किसानों को भुगतान किया जाए. जिला अध्यक्ष लक्ष्मण यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री फसल बीमा योजना की राशि वर्ष 2021 से 2024 तक किसानों को आज तक नहीं दी गई है, इसलिए जांच के बाद भुगतान किया जाए. श्री यादव ने कहा कि वर्तमान में दियारा क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, अतः किसानों को बाढ़ से राहत देने के साथ-साथ पशुओं के चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. बाढ़ प्रभावित किसान परिवारों को राहत और अनुदान प्रदान किया जाए. मीडिया प्रभारी बीके पाठक ने कहा कि बाढ़ से फसल का नुकसान हुआ है, सरकार इसका फसल बीमा शीघ्र कराने का निर्णय ले। श्री यादव ने कहा कि किसानों को खेती करने के लिए केसीसी के तहत ब्याज मुक्त राशि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। किसान अजय कुमार यादव ने यूनियन की मजबूती पर कार्य करने की बात कही. श्री यादव ने कहा कि किसान अन्नदाता हैं, परंतु उनकी स्थिति पर सरकार की योजनाएं नहीं पहुंच पाती हैं। ऐसी स्थिति में पंचायत स्तर पर संगठन के विस्तार की बात कही गई, जिस पर जिला कमेटी ने सहमति जताई। किसानों की अगली बैठक 24 अगस्त को करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर शंकर प्रसाद यादव, रामाशीष यादव, रामप्रवेश यादव, मन्नू प्रसाद यादव, उमेश कुमार यादव, महेश पांडे, अजय कुमार यादव, विनोद यादव, बच्चन कुमार पाठक, चंद्रमा प्रसाद यादव, रुदल यादव, भरत पांडे, गणेश प्रसाद चौधरी, छोटेलाल चौधरी, शंकर रविदास, दिनेश कुमार ओझा, जवाहर ठाकुर, राम सिहासन यादव, हीरालाल पंडित, चीनू मंडल, बास्की नाथ चौबे, सुरेश मंडल, मनोज कुमार शाह, रामनाथ महतो, ललिता कुमारी, ममता कुमारी, हृदय नारायण सिंह, फुलवंती कुमारी, शिवनाथ महतो, सीताराम मंडल, दामोदर मंडल, चंद्रशेखर सिंह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel