उधवा. उधवा में लगातार तीन मौतें होने के बाद मिट्टी माफिया के विरुद्ध प्रशासन की नींद खुली है. उधवा बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी ने शुक्रवार की शाम को प्राणपुर से एक जेसीबी व एक ट्रैक्टर को जब्त कर राधानगर थाना के हवाले किया है. जानकारी के अनुसार दक्षिण पलासगाछी पंचायत अंतर्गत गंगा किनारे जेसीबी मिट्टी उत्खनन करने की सूचना पर बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी ने छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान एक जेसीबी तथा एक मिट्टी लदा ट्रैक्टर को मिट्टी उत्खनन करते हुए जब्त किया. जब्त जेसीबी व ट्रैक्टर को राधानगर थाना को सुपुर्द किया. इस संबंध में बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर जेसीबी व ट्रैक्टर जब्त किया गया है. जब्त की गयी जेसीबी व ट्रैक्टर पर करवाई के लिए राधानगर थाना को लिखित दे दी गयी है. राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि मामले में बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी के बयान पर राधानगर थाना कांड संख्या 153/25 दर्ज कर करवायी की जा रही है. विदित हो कि उधवा में पिछले दो माह में मिट्टी माफियाओं के कारण तीन मासूमों को जान अपनी गंवानी पड़ी. उधवा में रात-दिन गंगा के किनारे सफेद बालू मिट्टी उत्खनन कर ट्रैक्टर के माध्यम से चिमनी भट्ठा एवं बंगला भट्ठों में ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं और मालामाल हो रहे हैं. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 5 मार्च को उधवा-सिरासिन मुख्य सड़क सिंह जी आम बागान के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से रफीक शेख की मौत के मामले में यूडी केस दर्ज हुआ है. 27 अप्रैल की शाम अमानत में हुए हादसे में ट्रैक्टर चालक नाबालिग था, जिस कारण बिना सूझबूझ के बाइक से जा रहे पिता के साथ मां – बेटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया था जिसमें एक साल की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी तथा मां गंभीर रूप से घायल हो गयी. मां का इलाज चल रहा है. मामले में मां के बयान पर केस दर्ज हुआ है. इधर बीते एक मई को हुई दुर्घटना में सूत्रों ने बताया कि मृतक बच्ची ट्रैक्टर मालिक का रिश्तेदार है.मामले में अबतक पीड़ित द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया है. 01 मार्च से 01 मई तक इन जगहों में मिट्टी लदा ट्रैक्टर से हुई मौत केस स्टडी 01 – 5 मार्च को उधवा – सिरासिन मुख्य सड़क सिंह जी आम बागान के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से रफीक शेख की मौत,एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल केस स्टडी 02 – 27 अप्रैल को अमानत फिरोज बिल्डिंग के पासट्रैक्टर की चपेट में आने से एक वर्षीय बच्ची की मौत,मां गंभीर रूप से घायल केस स्टडी 03 – 1 मई को उत्तर पलासगाछी पंचायत के नजरुल टोला मस्जिद के निकट ट्रैक्टर की चपेट में आने से चार वर्षीय बच्ची की मौत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है