24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओझा टोली घाट पर नहाने के दौरान बरौनी का युवक लापता

अपने नानी घर किसी समारोह में शामिल होने राजमहल आया था हर्ष सोनी

साहिबगंज.शहर के ओझा टोली घाट पर नहाने के दौरान एक युवक के डूब जाने का मामला प्रकाश में आया है. युवक अपने दोस्त व रिश्तेदार के साथ रविवार दोपहर ओझा टोली घाट पहुंचा था. पानी में लापता होने वाला युवक हर्ष सोनी बिहार के बरौनी जिले का निवासी है. युवक बीकॉम के फाइनल ईयर का छात्र है, जो अपने जीजा व रिश्तेदारों के साथ राजमहल अपने नानी घर पहुंचा था. नानी घर के आयोजन में शामिल होने के बाद वह अपने जीजा सहित चार रिश्तेदारों के साथ मोती झरना घूमने एवं नहाने के लिए गया हुआ था. मामले की जानकारी देते हुए गंगा नदी में लापता हुए हर्ष के जीजा विशाल कुमार ने बताया कि मोती झरना में पानी ज्यादा नहीं रहने के कारण वहां पर कुछ गंदगी दिखायी दी. इस कारण हम लोग नहाने के लिए साहिबगंज गंगा घाट पहुंचे थे. ओझा टोली घाट पहुंचने के बाद युवक हर्ष सोनी ने सबसे पहले पानी में छलांग लगायी थी. जबकि उनके अन्य साथी भी वहीं मौजूद थे. चश्मदीद बताते हैं कि जैसे ही युवक ने पानी में छलांग लगायी, इसके बाद से ही वह लापता हो गया. मतलब यह कि वापस पानी से बाहर दिखायी नहीं दिया. लोगों की मानें तो जिस जगह पर युवक नहाने गया था, वहां पर गहराई बहुत ज्यादा है. अच्छे-अच्छे तैरने वाले लोग भी वहां पर नहाने के नाम से कांप जाते हैं. इधर, जैसे ही इस बात की खबर नगर थाना पुलिस को मिली, वह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. इसके बाद कुछ ही देर में गंगा नदी पुलिस भी मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल में लग गयी. पुलिस के पहुंचने के बाद दो स्थानीय गोताखोरों की मदद से पानी में युवक को खोजने का प्रयास किया गया.

डूबने के बाद विशाल ने बचाने के लिए लाया जाल :

विशाल ने बताया कि आसपास मदद के लिए कई लोगों को पुकारा. चीख-चीख कर मदद के लिए आवाज लगायी. आवाज सुनकर कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए. परंतु उनमें से तैराक या फिर अच्छी तरह की तैराकी करने वाला कोई नहीं था. इस कारण युवक की मदद कोई नहीं कर पाया. बताया जा रहा है कि विशाल खुद से ही आसपास के इलाके में गया. किसी जगह से खुद से ढूंढ कर एक जाल लेकर आया. जिसे पानी में डालने का भी प्रयास किया.

पानी की गहराई का नहीं था बिल्कुल भी अंदाजा :

गंगा नदी में नहाने उतरे सभी युवक दूसरे जिले से आए हुए थे. उनको ओझा टोली घाट की पानी की गहराई का अंदाजा बिल्कुल नहीं था. उनमें से विशाल नाम के युवक ने कहा कि नहाने के पूर्व हमने कुछ लोगों से पूछा कि कहां पर नहाया जा सकता है. तो सामने ही नहाने के बारे में कुछ लोगों ने कहा था. विशाल ने प्रशासन पर ही सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. कहा कि जब यहां पर इतनी गहराई थी. तो प्रशासन को भी यहां पर एक बोर्ड लगा देना चाहिए था कि यहां पर नहाना मना है. जिससे लोग डूबने से तो बच जाते.

सूचना पाकर ओझा टोली घाट पर पहुंचे परिजन :

हर्ष सोनी के पानी में लापता होने की खबर जैसे ही राजमहल निवासी उनके परिजन प्रदीप साह को मिली तो वहां से प्रदीप व अन्य लोग फौरन सड़क के रास्ते ओझा टोली घाट पहुंचे. पहुंचते ही परिजनों के रोने-चिल्लाने की आवाज गूंजने लगी. अफरा-तकरी के माहौल में बस युवकों को पानी से खोज कर बाहर निकलने का निवेदन परिजन कर रहे थे.

क्या कहते हैं गंगा नदी थाना प्रभारी :

युवक के पानी में नहाने के दौरान लापता होने की सूचना प्राप्त हुई है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. युवक को पानी में खोजने का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय गोताखोर एवं बाहर से भी गोताखोर को मंगाकर पानी में खोजने का प्रयास जारी है. एनडीआरएफ टीम को बुलाने के मामले में वरीय अधिकारियों को कहा गया है.

– लव कुमार, गंगा नदी थाना प्रभारी, साहिबगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel