साहिबगंज.मदरसा इस्लाहुल मोमिनीन बरहेट में शिक्षक बहाली प्रक्रिया रद्द करने के लिए परीक्षार्थियों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा. कहा गया कि जैक द्वारा मदरसा विज्ञापन संख्या जैक मदरसा 999/823/25 के आदेशानुसार दो शिक्षकों की बहाली होनी है. मैट्रिक प्रशिक्षित, इंटर प्रशिक्षित के दोनों ही शिक्षक नियुक्ति में सचिव अपने सगे भाई बस्सार अंसारी व एजाज अंसारी को मैट्रिक प्रशिक्षितमें एवं चचेरे भाई परवेज आलम तथा निजी भांजा जैनुल आबेदीन को इंटर प्रशिक्षित में चयन करने की साजिश रची है. इन चारों में से ही किन्हीं दो की बहाली करने जा रहा है क्योंकि इससे पूर्व भी तीन शिक्षकों की बहाली में सचिव पर यह आरोप लग चुका है. फिर यह अपने ही भाइयों को शिक्षक बनाने में अपना सभी दांव लगा चुका है. अभ्यर्थी के पूछने पर सचिव द्वारा 15 लाख रुपये प्रति बहाली की मांग करने की जानकारी प्राप्त हो रही है. आवेदन में जिक्र है कि सचिव मोकर्रम वर्तमान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय तियो टोला में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. मदरसा इस्लाहुल मोमिनीन बरहेट सरकारी मदरसा है, इसमें भी मनमाने ढंग से सचिव के पद पर है. उसको पद से हटाने की मांग करते हुए आपसे निवेदन है कि बहाली की पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ करने के लिए तत्काल शिक्षक बहाली प्रक्रिया को भी रद्द किया किये जाए. दिये गये ज्ञापन में मिराज अहमद, हिन्ददीन अंसारी, अख्तर हुसैन, फैयाज अली, शमीमा परवीण, अशरफ अंसारी, रेजाउल रहमान, नियाउल अंसारी, सैफल्ला अंसारी, अकमल हुसैन सहित कई लोगों ने हस्ताक्षर किये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है