तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के जस्कुटी-भतभंगा मुख्य सड़क पर निश्चिन्ता के पास 12चकिया चिप्स लोड हाइवा (जेएच 01बीजेड 4949) ने एक बाइक चालक व्यक्ति को धक्का मार दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के निश्चिन्ता निवासी लखीराम हांसदा (28) पॉल्ट्री बेचने का काम करता था. वह करीब दो दिन पहले ही निश्चिन्ता गांव में आकर घर बनाकर रह रहा था. इससे पहले वह अपने नाना के घर राजमहल थाना क्षेत्र के मुंडमाला गांव में रहता था. वह पॉल्ट्री लेने के लिए तीनपहाड़ जा रहा था. इसी दौरान जस्कुटी-भतभंगा मुख्य सड़क पर निश्चिन्ता के पास चिप्स लोड 12चकिया हाइवा ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गिर गया और हाइवा उस पर चढ़ा कर पार कर दिया. बाइक (जेएच 17 ई 2832) ट्रक में फंस गयी. चालक ट्रक छोड़ कर भागने में कामयाब रहा. वहीं इसकी सूचना तीनपहाड़ थाना को मिली तो सूचना मिलते ही तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडे, एएसआई ललन रजवार ने बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की और मृतक का पंचनामा किया. तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे भी घटनास्थल पर पहुंच गये. मृतक अपने पीछे पत्नी सुसना मरांडी और आठ माह का बेटा छोड़ गया. शव का पोस्टमार्टम राजमहल अनुमंडल अस्पताल में कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है