साहिबगंज. जिले में पदस्थापित 1994 बैच के पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन का निधन दिल्ली के अस्पताल में हो गया. सोमवार की सुबह जहां उन्होंने अंतिम सांसें ली है. पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन वर्तमान में बोकारो जिला के चास थाना मुफ्फसिल में बतौर सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ी थी. इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था. पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन साहिबगंज जिले के नगर प्रभाग इंस्पेक्टर के अलावा राजमहल में पुलिस निरीक्षक व इसके पहले राजमहल थाना प्रभारी के रूप में भी पदस्थापित थे. राजीव रंजन के निधन से पुलिस परिवार में शोक की लहर है. इनके पिता भागलपुर कॉलेज में प्रोफेसर थे. वहीं इनके भाई शशि रंजन बिहार के दरभंगा में डीएसपी हैं. मालूम हो कि राजीव रंजन रांची जिला में भी योगदान दे चुके थे. वर्ष 2017-18 में कांके थाना प्रभारी को तौर पर उन्होंने योगदान दिया था. उनके निधन पर एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर व कई थाना प्रभारियों ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है