मंडरो. प्रखंड के मिर्जाचौकी व आसपास के क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर लगभग एक घंटा तक मूसलधार बारिश हुई. इस वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त दिखा. वहीं भारी बारिश के कारण मिर्जाचौकी-भगैया मुख्य सड़क पर बारिश के पानी का तेज बहाव देखने को मिला. जहां आम रहागीर सहित मोटरसाइकिल चालक, टेंपो चालक एवं टोटो चालकों को सड़क पर आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि इस बारिश से किसानों को काफी लाभ पहुंचेगा. इससे वो अपने खेतों में धान की रोपनी अच्छी प्रकार से कर सकेंगे. इधर, किसान मुकेश महतो व सुनील कुमार ने बताया कि बारिश का हम लोगों को इंतजार था, वो आज देखने को मिला है. अब हमारे खेतों में धान की फसल अच्छी प्रकार से रोपने का कार्य किया जाएगा और इस बार अच्छी फसल होने की उम्मीद भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है