साहिबगंज. सदर अस्पताल में सोमवार अहले सुबह पर प्रसव के कुछ घंटों के बाद महिला की मौत हो गयी. मामला सोमवार सुबह करीब 4 बजे का है. मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. कई चीजों को भी नुकसान पहुंचाया. कई जगह पर तोड़फोड़ की गयी है. हालांकि स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी को दी, जहां कुछ ही देर में एएसआद विनोद टुडू दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच. मामले की पड़ताल में जुट गये. दरअसल राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत उधवा निवासी महिला मुमताज खातून को गर्भावस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. महिला को पुत्र भी हुआ. तब तक स्थिति सामान्य थी. पर सोमवार अहले सुबह करीब 4:00 महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना चिकित्सक को दी. चिकित्सा महिला किरण माला जांच करने पहुंची. तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. यानी कि डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. कहा कि इस अचानक ऐसी क्या बात हो गयी. महिला की मौत हो गयी, जिससे उग्र होकर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया है. अस्पताल के दरवाजे व खिड़कियों को नुकसान पहुंचाया है. कई जगह पर उत्पात मचाया. जिरवाबाड़ी पुलिस पहुंचने के बाद मामले को शांत कराया. शव को परिजनों के हवाले किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में थाने में कोई आवेदन नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है