24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चरित्र सत्यापन जांच कर 383 मामलों का निष्पादन करें जल्द : डीसी

डीसी की अध्यक्षता में चरित्र सत्यापन व मानवाधिकार मामलों की हुई समीक्षा

साहिबगंज

डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में गोपनीय कार्यालय में बुधवार को विभिन्न विभागों से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसमें विशेष रूप से मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त कार्यालय तथा विभिन्न संस्थानों में नियुक्त व्यक्तियों के चरित्र सत्यापन एवं पूर्ववृत्त से संबंधित मामलों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान पदाधिकारी ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से संबंधित कुल 47 मामलों में से 44 मामलों का निष्पादन कर लिया गया है, जबकि तीन मामले अब भी लंबित हैं. वहीं लोकायुक्त कार्यालय से जुड़े कुल 55 मामलों में से 54 मामलों का निष्पादन हो चुका है, जबकि एक मामला शेष है. समीक्षा के क्रम में चरित्र सत्यापन एवं पूर्ववृत्त जांच से संबंधित कुल 453 मामलों में से 383 मामलों का निष्पादन कर लिया गया है, जबकि 70 मामले लंबित हैं. डीसी श्री सती ने शेष बचे मामलों के शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, जिससे नियुक्ति प्रक्रिया में कोई बाधा न उत्पन्न हो. बैठक में अपर समाहर्ता गौतम भगत, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-सामान्य शाखा प्रभारी सुनीता किस्कू समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel