उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर गांव में बीते गुरुवार देर रात कृष्णा घोष (46) पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जानकारी के अनुसार घायल कृष्णा घोष के पुत्र निकाई घोष के फर्द बयान पर केस दर्ज हुआ है. पुलिस सूत्रों के अनुसार कृष्णा घोष गुरुवार देर रात मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. पंचायत भवन के पास पड़ोसी बासु घोष, संतोष घोष व एक अन्य व्यक्ति ने सड़क पर रोककर मारपीट की और गोली चला दी. इस कारण मोटरसाइकिल से सड़क पर ही गिर गया. कृष्णा घोष के सिर में भारी हथियार से मारा गया है. परिजन व ग्रामीण गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल पहुंचे तो कृष्ण घोष खून से लथपथ सड़क पर पड़ा था, उसे पश्चिम बंगाल के निजी अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि गोली कनपट्टी में लगी है. इलाज चल रहा है. घटना का पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है. कांड संख्या 190/25 तीन लोगों के विरुद्ध दर्ज किया गया है. राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है