साहिबगंज.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खेड़ा के अनुमोदन पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के. राजू तथा प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश पर तीनपहाड़ निवासी ताबिश इक़बाल को साहिबगंज जिले के मीडिया विभाग का अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता बनाया गया है. ताबिश इक़बाल ने इसके लिए झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय, मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल माजुली, प्रदेश महासचिव तनवीर आलम, साहिबगंज कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बरकत खान के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ मुझे जिम्मेवारी दिया है. इस पर खरा उतरने क़ी कोशिश करूंगा. ताबिश इकबाल को मीडिया चेयरमैन एवं जिला प्रवक्ता बनाये जाने पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीमुद्दीन, उपाध्यक्ष बासुकीनाथ यादव, सतीश पासवान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष एख़लाक नदीम, मो अजफर अली, यमुना दास, अनूप हर्षवाल, संतोष कुमार, आदित्य ओझा, सादिक अंसारी, एनसयूआई अध्यक्ष तनवीर राजा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता कीड़ो, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष रफाजुल अहमद, अली कुरैशी आदि ने बधाई दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है