बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत माधोपाड़ा में डायरिया के बढ़ते प्रकोप और संभावित खतरे को देखते हुये शुक्रवार को भी लगातार तीसरे दिन एमओआइसी डॉ पंकज कर्मकार के निर्देश पर माधोपाड़ा के ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गयी. इस दौरान सीएचओ रणवीर एवं संबंधित ग्राम की सहिया द्वारा गांव के 20 घरों में भ्रमण करते हुये संभावित रोगियों की पहचान, समुचित स्वास्थ्य परामर्श एवं जरूरी दवाओं का वितरण किया गया. भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल, व्यक्तिगत स्वच्छता, बासी भोजन से परहेज एवं ओरआरएस के प्रयोग जैसे आवश्यक उपायों की जानकारी दी गयी. जानकारी हो कि विगत गुरुवार की रात्रि को भी डॉ दीपक कुमार के नेतृत्व में एक स्वास्थ्य टीम ने माधोपाड़ा ग्राम का भ्रमण कर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया था एवं डायरिया संभावित ग्रामीणों की प्रारंभिक जांच कर उन्हें दवाइयां और उचित सलाह प्रदान किया था. मौके पर बीपीएम दिनेश कुमार, बीएएम, लैब टेक्नीशियन, सहिया सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है