तीनपहाड़. राजमहल प्रखंड अंतर्गत पड़रिया पंचायत के मुंडली मिशन के निर्मला सिस्टर छात्रावास के पास सरकारी व निजी जमीन पर आसपास के लोगों द्वारा अवैध निर्माण को हटाया गया. बुधवार को राजमहल सीओ मो यूसुफ के नेतृत्व में जेसीबी लगाकर अवैध निर्माण को अतिक्रमण मुक्त किया गया. सभी दुकानों को तोड़ दिया गया. पड़रिया पंचायत के मुंडली मिशन के निर्मला सिस्टर छात्रावास के पास सरकारी व निजी जमीन पर आसपास के लोगों द्वारा अवैध निर्माण किया गया था. इसको लेकर छात्रावास की प्रभारी सिस्टर सुमाति किस्कु ने उपायुक्त और अंचलाधिकारी राजमहल को लिखित आवेदन देकर अवैध निर्माण को रोकने की गुहार लगायी थी. इसके बाद राजमहल सीओ मो यूसुफ और सीआई हैदर अली ने बीते 30 मई को उस स्थल पर पहुंच कर जांच की और सभी से कहा कि दो दिनों के अंदर सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर अतिक्रमण को हटाया जाए, लेकिन किसी ने भी जगह खाली नहीं की थी. इस पर सीओ ने जेसीबी लगाकर सभी अवैध निर्माण को तुड़वा दिया. इस दौरान सीओ मो यूसुफ ने कहा कि सभी को निर्देश दिया गया था कि जमीन को खाली कर दें, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. इस कारण जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाया गया. मौके पर सीआई हैदर अली, थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडे और पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है