25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार टेंपो पलटा, महिला की मौत, बच्चे समेत 10 घायल

जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में जिलेबिया घाटी स्थित हनुमान मंदिर के पास घटना

साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत जिलेबिया घाटी स्थित हनुमान मंदिर के पास सोमवार सुबह 9:30 तेज रफ्तार टेंपो पलट गया. हादसे महिला सूरज मरांडी (30) की मौके पर मौत हो गयी है, जबकि सवार बच्चे समेत 10 लोग घायल हो गये है. थाना प्रभारी शशि सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गये. उन्होंने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजा. घायलों में पप्पू मुर्मू 30 वर्ष , सिदो किस्कू के 9 वर्षीय पुत्री, रोशनी किस्कू, पुरले किस्कू की पुत्री 9 वर्ष, लिली किस्कू, भागवत बास्की का पुत्र बुधराम बास्की 14 वर्ष, राजेश मुर्मू की पत्नी कहामुनि सोरेन 40 वर्ष, मनु मुर्मू की पुत्री मोरिता मुर्मू 18 वर्ष, बिर्धन हांसदा की पुत्री मरियम हांसदा 10 वर्ष, जट्टा मुर्मू की पुत्री मेरिला मुर्मू 13 वर्ष, रामबास्की की पुत्री चंची बास्की 12 वर्ष, पतरू बास्की की पुत्री मरांगमय सोरेन घायल हो गयी. इलाज सदर अस्पताल में किया गया. राहगीर बरहेट के वीएलबी बाबूलाल मरांडी ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजने में मदद की. बताया कि मैं अपने काम से साहिबगंज न्यायालय जा रहा था. घाटी के पास पहुंचा तो देखा कि सवारी से भरा टेंपो पलट गया है. इसमें बैठे कई लोग घायल हो गये. चालक संजू बास्की टेंपो छोड़ कर फरार हो गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि टेंपो पलटने की सूचना पाते पुलिस पहुंची थी. टेंपो को जब्त कर थाने लाया गया है. गंगा तट पर घोंघा चुनने व मजदूरी के लिए जा रहे थे यात्री टेंपो में सवार महिला ने बताया कि 12 बड़े लोग व तीन बच्चे टेंपो में सवार होकर बोरियो के बागमुंडी गांव से साहिबगंज गंगा तट जा रहे थे. हम लोग गंगा में घोघा चुनने का काम करते हैं. कुछ लोग मजदूरी करने महादेवगंज जा रहे थे. घाटी से नीचे उतरते समय टेंपो अनियंत्रित हो गया. चालक ने ब्रेक लगाया, तो टेंपो पलट गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel