मंडरो. मिर्जाचौकी स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक विपुल कुमार ने साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया. उन्होंने छात्रों को बताया कि डिजिटल युग में साइबर अपराधी बैंक स्टाफ, जज या पुलिस बनकर लोगों को ठगते हैं. उन्होंने छात्रों को किसी भी प्रलोभन में आकर ओटीपी या एटीएम नंबर साझा न करने की सलाह दी. ऐसा करने पर खाते से तुरंत पैसे निकाले जा सकते हैं. उन्होंने साइबर अपराध होने पर तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 पर पुलिस को सूचित करने और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने की बात कही. इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के फील्ड ऑफिसर सुभम दास, विद्यालय के प्रधानाध्यापक रजनीकांत द्विवेदी, सहायक शिक्षक अजहर हुसैन और कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है