प्रतिनिधि, राजमहल. प्रखंड सभागार में शनिवार को सभी पंचायती राज सदस्यों एवं धर्मगुरुओं का टीकाकरण एवं ज़ीरो डोज कार्यक्रम पर उन्मुखीकरण किया गया. कार्यशाला में बीडीओ यूसुफ अंसारी ने सभी जनप्रतिनिधियों को टीकाकरण के महत्व एवं इससे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया. कहा कि टीकाकरण सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है. सभी पंचायती राज सदस्य अपने क्षेत्र में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण हेतु जागरूक कर उन्हें टीकाकरण से जोड़ें. वहीं ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अमित कुमार ने टीकाकरण को बढ़ावा देने हेतु सभी पंचायती राज सदस्यों एवं धर्मगुरुओं से सहयोग हेतु अपील की. बताया कि टीकाकरण सभी के लिए बिल्कुल सुरक्षित एवं असरदार है. इससे 12 प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है. जिला समन्वयक स्कूल संस्था रंजीत कुमार द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा ज़ीरो डोज कार्यक्रम झारखंड के केवल एक जिला साहिबगंज में चलाया जा रहा है. इसमें स्कूल संस्था, यूनिसेफ के सहयोग से साहिबगंज जिले में टीकाकरण को बढ़ावा देने, ज़ीरो डोज बच्चों की संख्या में कमी लाने हेतु स्वास्थ्य विभाग को तकनीकी सहायता प्रदान कर रही है. उन्होंने टीकाकरण सारणी, ज़ीरो डोज कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. कहा कि समाज में अभी भी कुछ ग़लत धारणाओं के कारण कुछ लोग अपने बच्चों का टीकाकरण नहीं करा रहे हैं. वैसे लोगों को चिह्नित करते हुए उन्हें टीकाकरण से जोड़ने में पंचायती राज सदस्यों का सहयोग बहुत ही आवश्यक है. कार्यशाला में अनुमंडल समन्वयक (स्कूल संस्था) नवाब हसन द्वारा सभी प्रतिभागियों को बताया गया कि राजमहल अंतर्गत छुटे बच्चे एवं टीकाकरण से इंकार कर रहे परिवारों को चिह्नित करते हुए स्वास्थ्य विभाग व पंचायती राज सदस्यों के सहयोग से टीकाकरण से लाभान्वित किया जा रहा है. मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के बीपीएम अमित कुमार, स्कूल संस्था से रंजीत कुमार, नवाब हसन और विशाल वैभव तथा मुखिया सत्तार शेख, जामु शेख, हक साहब, हसन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी