मंडरो.मंडरो प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को बीडीओ मेघनाथ उरांव की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सेविकाओं को पोषण ट्रैकर एप के संचालन संबंधी विस्तृत जानकारी दी गयी. मास्टर ट्रेनर अरुण कुमार ने फेस कैप्चर, केवाईसी, स्क्रीनिंग और न्यू रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया. बीडीओ ने बताया कि एप का प्रभावी संचालन बाल विकास सेवाओं की पारदर्शिता और गुणवत्ता के लिए अत्यंत आवश्यक है. साथ ही बीडीओ ने बताया कि पंचायत सचिवालयों में आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को लिंक करने की प्रक्रिया 21 से 27 जुलाई तक चलायी जा रही है, जिसमें सभी सेविकाओं की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है. केवाईसी प्रक्रिया के लिए मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि इस अभियान की सतत निगरानी भी की जाएगी. बैठक में नैसकॉम फाउंडेशन के मास्टर ट्रेनर अरुण कुमार, प्रखंड नाजीर रविंद्र कुमार सहित दर्जनों आंगनबाड़ी सेविकाएं जैसे सैलिन किस्कू, ललिता देवी, ग्रेसी हेंब्रम, सुशीला मालतो, मुन्नी सोरेन, हेलेन मालतो, संगीता किस्कू आदि उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है