साहिबगंज.आत्मा सभागार साहिबगंज में जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा परियोजना निदेशक प्रमोद एक्का द्वारा शुक्रवार को धान बीज प्रभेद SAVA-7301 का वितरण किसानों के बीच किया गया. बीज विनिमय वितरण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन योजना अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में डीसी ने किसानों को धान की महत्ता, गुण, रोपण विधि एवं जल उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कुल 22 किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया गया. किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का ने धान बीज प्रभेद SAVA-7301 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रभेद 120-125 दिनों में तैयार होता है. छह किलोग्राम बीज प्रति एकड़ की दर से लगाया जाता है. इसकी उत्पादन क्षमता 30-35 क्विंटल प्रति एकड़ है. यह बीज योजना अंतर्गत किसानों को प्रत्यक्षण हेतु निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने मिट्टी जांच कराकर उसी के अनुसार उर्वरकों का प्रयोग करने की भी सलाह दी. जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए बागवानी योजनाओं हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. इच्छुक किसान फलदार पौधे, सब्जी एवं फूलों की खेती के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें विभाग द्वारा प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाएगा. भूमि संरक्षण पदाधिकारी राहुल गुप्ता ने बताया कि भूमि संरक्षण विभाग द्वारा 50% अनुदान पर व्यक्तिगत ट्रैक्टर एवं पम्पसेट का वितरण किया जा रहा है. इच्छुक किसान कार्यालय से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि जिले को धान बीज प्रभेद MTU-7029 (स्वर्ण धान) की 998 क्विंटल मात्रा प्राप्त हुई है, जिसे लैम्पस केंद्रों से किसानों को 1950 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर 50% अनुदानित मूल्य पर वितरित किया जा रहा है. इन लैंपस में पतना-शिव पहाड़ लैम्पस, बड़हरवा-रामनगर लैम्पस, विशुनपुर लैम्पस, बरहेट-बोरबांध लैम्पस, खिजुरखाल लैम्पस, कुसमा जेएसएलपीएस, उधवा-केलाबाड़ी लैम्पस, मंडरो-मंडरो लैम्पस, अम्बाडीहा लैम्पस शामिल हैं. जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि मछली बीज के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया है. प्रशिक्षण उपरांत 20 लाख मछली बीज किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे. किसानों को 160 बत्तख, उनका चारा एवं दवा भी प्रदान की जाएगी. किसानों के प्रश्नों के क्रम में मक्का की खेती में लगने वाले फॉल आर्मी वर्म एवं अन्य कीटों की रोकथाम हेतु जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी. इस अवसर पर जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अरुण कुमार भोक्ता, सहायक मिट्टी रसायनज्ञ अभिजीत शर्मा, उप परियोजना निदेशक आत्मा मंटू कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक साहिबगंज अजय कुमार पुरी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मंडरो कंचन कुमार सुमन, सहायक तकनीकी प्रबंधक मंडरो राजेश्वर मुर्मू, सरिता, नेहा किस्कू सहित कई किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है