साहिबगंज. पूर्व रेलवे हावड़ा जॉन के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक सौमित्रा विश्वास ने गुरुवार को जिले पत्थर व्यवसायियों के साथ रेलवे स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में गुरुवार को बैठक की. इस दौरान प्रबंधक ने रैक लोडिंग के समय उत्पन्न समस्या एवं रैक लोडिंग में भारी गिरावट को लेकर पत्थर व्यवसायियों के साथ वार्तालाप की. उन्होंने पत्थर व्यवसायियों को बताया कि वर्तमान स्थिति में रैक लोडिंग में काफी गिरावट आई है जिससे सभी का नुकसान भी हो रहा है. किस प्रकार से इस समस्या का निवारण निकले इस पर मंथन करने की जरूरत है. इसी दौरान सभी पत्थर व्यवसायियों ने रैक लोडिंग के दौरान उत्पन्न हो रही समस्याओं से प्रबंधक को अवगत कराया. मौके पर कन्हैया कुमार, राकेश कुमार, मृत्युंजय कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है