साहिबगंज.झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देश पर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार अखिल कुमार के मार्गदर्शन में बुधवार को वान उडेन मूक-बधिर विद्यालय, साहिबगंज में दिव्यांग बच्चों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का नेतृत्व असैनिक शल्य चिकित्सा-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा किया गया, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने मूक-बधिर एवं अन्य दिव्यांग बच्चों का विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया. कुल 19 बच्चों की जांच की गयी. चिन्हित बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गयी है. यह शिविर 15 दिवसीय विशेष अभियान ” का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना है. मौके पर एलएडीसी न्याय रक्षक, पीएलभी-न्याय मित्र भी उपस्थित रहे. इसके साथ ही, बच्चों एवं उनके अभिभावकों को दिव्यांग पेंशन योजना, निःशुल्क सहायक उपकरण योजना, छात्रवृत्ति योजना तथा पुनर्वास कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है