बरहरवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडियो कक्ष में शनिवार को बरहरवा बीडीओ सन्नी कुमार दास की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स एवं अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुयी. जिसमें अस्पताल प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, स्वच्छता व्यवस्था और स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया. बैठक में बीडीओ श्री दास ने अस्पताल परिसर की भौतिक एवं बुनियादी संरचनाओं के जीर्णोद्धार कार्य शीघ्र प्रारंभ करने, लैब में सभी प्रकार के जांच जल्द से जल्द शुरू करने, सीएचसी के मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य आधुनिक डिजाइन के साथ करने, वर्षा जल निकासी के लिये नये नाले का निर्माण व पुराने नालों की सफाई व मरम्मत करने का निर्देश दिया. मौके पर एमओआईसी डॉ पंकज कर्मकार, रेड क्रॉस सोसायटी प्रतिनिधि कमल आर्य, डॉ नवल किशोर साहा, बीपीएम दिनेश कुमार, बेम दिनेश कुमार, राजीव रंजन, केटीएस अजय कुमार, रितेश भगत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है