23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीट-यूजी की परीक्षा चार को, दो परीक्षा केंद्रों पर लगेंगे जैमर : डीसी

विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश

साहिबगंज. साहिबगंज जिले में चार मई को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) दो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. उपायुक्त हेमंत सती ने बताया कि परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. नीट परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से आयोजित कराने के लिए दोनों परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे ताकि किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक संचार को रोका जा सके. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा आयोजित होगी. केंद्रीय विद्यालय, साहिबगंज में 128 और पीएम श्री नवोदय विद्यालय में 336 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पूर्व में अन्य जिलों में हुई अनियमितताओं को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस बार सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी तैनात रहेंगे और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था भी की गयी है. एनटीए ने उपायुक्त हेमंत सती को जिला स्तरीय समन्वय समिति का अध्यक्ष तथा केंद्रीय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पी.के. मिश्रा को जिला नोडल पदाधिकारी सह सिटी कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है. बीते सप्ताह डीसी और एसपी के साथ एनटीए ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की थी. इस दौरान उन्हें व्यक्तिगत रूप से परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने को कहा गया. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी, जबकि रिपोर्टिंग समय दोपहर एक बजे तक (गेट सुबह 11 बजे से खुलेगा) है. प्रत्येक परीक्षार्थी की सघन जांच के बाद ही उन्हें केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. परीक्षार्थियों को अपने साथ केवल प्रवेश पत्र, पारदर्शी पानी की बोतल, दो पासपोर्ट साइज फोटो और एक पोस्टकार्ड साइज फोटो लाना अनिवार्य है. पेन, पेंसिल और रबर की व्यवस्था केंद्र पर की जाएगी. किसी भी प्रकार के आभूषण पहनकर आने की मनाही है. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले इन्हें उतारना अनिवार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel