साहिबगंज.मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्यव्यापी जागरुकता अभियान के तहत गुरुवार को नप कार्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व नप प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने किया. नशामुक्ति अभियान के तहत “नशा को ना और जिंदगी को हां ” की शपथ नगर परिषद के कर्मियों को दिलायी गयी. नप प्रशासक ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन में नकारात्मक प्रभाव डालता है. बताया कि नशा न केवल व्यक्ति विशेष को, बल्कि पूरे परिवार और समाज को नुकसान पहुंचाता है. जागरुकता अभियान का उद्देश्य किशोर-किशोरियों, महिलाओं और युवाओं को नशे से दूर रखना और उन्हें एक स्वस्थ, आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना है. मौके पर शहरी आवास प्रबंधक राहुल कुमार, मनोज सिन्हा, मुन्ना सिन्हा, रतना गुप्ता, सरवरी खातून, गब्बर, सीटी मिशन मैनेजर प्रदीप चन्द्र बोगोगा, राजस्व निरीक्षक सोनू कुमार सहित एसएचजी महिलाएं भी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है