साहिबगंज. जिले में मंगलवार से शुरू हुई बारिश ने भीषण गर्मी से जूझ रहे शहरवासियों को ठंडक का अहसास कराया. वहीं किसनों के चेहरे में मुस्कान लौटी, वही शहरी क्षेत्र में सड़कें कीचड़मय हो गयी, जिससे रास्ता में चलने वाले लोगों को परेशानी हुई. वहीं वाहन चालकों को भी बड़े गड्ढे की जानकारी नहीं होने से परेशान रहे. दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची सड़कों पर चलना लोगों के लिए मुश्किल भरा है. जानकारी के अनुसार मंगलवार से शुरू हुई बारिश शुक्रवार की देर शाम तक लगातार रुक-रुक कर झमाझम बारिश होती रही. शुक्रवार की सुबह तक साहिबगंज शहर में 22 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किए गए हैं. वहीं देर शाम तक कुल 12 एमएम रिकॉर्ड के अनुसार जोड़ा जाए तो यह बारिश 34 एमएम हुई. इधर, बारिश से किसानों को काफी लाभ मिलेगा. जिले भर में जहां करीब 26 प्रतिशत ही धान बीज का बोआई हाे सकी है, लेकिन इस बारिश से अब धान बीज की बोआई सहित मूंग, मक्का भी बोने में सुविधा मिलेगी. यानि खरीफ फसल के बीज तैयार करने के लिए यह प्री-मानसून काफी फायदेमंद है. वहीं दूसरी ओर जिले में पिछले कुछ दिनों से तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के बीच था, जिससे गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था. बारिश ने न केवल तापमान को कम किया, बल्कि हवा में नमी बढ़ने से मौसम सुहावना हो गया. जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार ने बताया कि यह प्री-मानसून बारिश है, जिसका किसान लाभ लें. धान का बीज, मक्का, मूंग बो सकते हैं. इस बारिश से किसानों के काफी फायदा मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है