24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा विभाग के 11बीपीओ व 18 प्रखंड साधनसेवी का तबादला

इतखाब आलम को बरहरवा से पतना, कौसर आलम को बरहरवा से पतना भेजा

साहिबगंज

शिक्षा विभाग की ओर से डीसी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिए गये निर्णय के तहत 11 बीपीओ व 18 प्रखंड साधनसेवियों का तबादला एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड में किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ दुर्गानंद झा ने बताया कि 11 बीपीओ में मनीष कुमार को मंडरो से मंडरो, सुनील टुडू बरहेट को पतना, अटल बिहारी भगत को तालझारी से तालझारी, राजेश्वरी प्रसाद सिंह को बोरियो से बरहेट, दीपक कुमार मंडल को उधवा से राजमहल, एहसान अहमद को साहिबगंज से बाेरियो, मनोहर मंडल को बरहरवा से राजमहल, कुणाल किशोर को राजमहल से बरहरवा, श्रीमती सुकृति को साहिबगंज से साहिबगंज, समीर मुर्मू को पतना से साहिबगंज, मो अली बरहेट प्रतिनियोजित राजमहल को पतना प्रखंड में स्थानांतरण किया गया है. इस प्रकार 18 प्रखंड साधनसेवी का भी स्थानांतरण किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इतखाब आलम को बरहरवा से पतना, कौसर आलम को बरहरवा से पतना, शैलेश निकोलस मुर्मू को बरहेट से बोरियो, आशुतोष कुमार को बोरियो से बरहेट, द्वारिका महतो को मंडरो से उधवा, राजेश कुमार भगत को मंडरो से बोरियो, क्लाइमेट सोरेन को मंडरो से मंडरो, अभिषेक कुमार को मंडरो से साहिबगंज, नसीमुद्दीन को पतना से बरहरवा, मोहनलाल साह को राजमहल से उधवा, उमेश कुमार साहिबगंज से मंडरो, माखन लाल यादव को साहिबगंज से तालझारी, दुर्गेश नंदनी को साहिबगंज से साहिबगंज, राजेंद्र मंडल को तालझारी से तालझारी, शमसुल कबीर को उधवा से बरहरवा, मझरूल हक को उधवा से राजमहल, बैधनाथ ठाकुर को उधवा से राजमहल स्थानांतरण किया है. तीन दिनों के अंदर योगदान देने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel