23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सकारात्मक विचारों के संवाहक होते हैं पत्रकार : डॉ रंजीत कुमार

पत्रकारिता केवल सूचना देने का माध्यम नहीं, बल्कि यह समाज का मार्गदर्शक बनकर कार्य करती है

तीनपहाड़

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर शुक्रवार को मॉडल कॉलेज राजमहल में विचारोत्तेजक कार्यक्रम आयोजित की गयी. इसमें पत्रकारिता को लोकतंत्र का मजबूत आधार बताया गया. विद्यार्थियों ने इसकी ऐतिहासिक और सामाजिक भूमिका को जाना. कार्यक्रम प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पत्रकारिता के मूल्यों, इतिहास, वर्तमान चुनौतियां और सामाजिक उत्तरदायित्व से अवगत कराना था. डॉ. सिंह ने वर्तमान समय में पत्रकारिता के बदलते स्वरूप और उसमें आ रहे व्यावसायिक प्रभावों पर चिंता जताते हुए कहा, “पत्रकारिता केवल सूचना देने का माध्यम नहीं, बल्कि यह समाज का मार्गदर्शक बनकर कार्य करती है. आज आवश्यकता इस बात की है कि पत्रकारिता सत्य, निष्पक्षता और समाजहित के मूल्यों को आत्मसात करें. वहीं, हिंदी विभाग के प्रवक्ता डॉ अमित कुमार ने पत्रकारिता और संप्रेषण के शैक्षणिक एवं व्यावहारिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. डॉ रमजान अली ने कहा कि पत्रकारिता हमारे लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ है. एक सजग और संवेदनशील पत्रकार समाज को दिशा देने में सक्षम होता है. उन्होंने छात्रों से अपील कि की वे पत्रकारिता जैसे क्षेत्रों में नैतिक मूल्यों और सामाजिक प्रतिबद्धता को सर्वोपरि रखें. मौके पर डॉ विवेक कुमार महतो सहित विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel