बरहरवा. पिछले दिनों गुमानी नदी के उफान के बाद पानी ग्रामीण इलाके में घुस जाने से जूहीबोना हस्तीपाड़ा मुख्य सड़क कटाव की चपेट में आ गया था. सड़क खतरनाक हो गयी थी. लोगों का आवागमन बंद हो गया था. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तनवीर आलम के निर्देश पर मरम्मत कार्य किया गया. युवा नेता मो दिलदार ने बताया कि गुमानी नदी के पानी से जूहीबोना हस्तीपाड़ा मुख्य सड़क जूहीबोना गांव के पास पानी के तेज बहाव से टूट गयी थी. राहगीरों को आवागमन में बहुत परेशानी के सामना करना पड़ रहा था. तत्काल डस्ट गिरा कर ठीक किया गया. ताकि ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है