बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय बरहरवा प्रांगण में शनिवार को गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता बरहरवा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रॉबिन मंडल ने की. गुरुगोष्ठी में विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं बीआरसी कार्यालय के कर्मी उपस्थित हुए. इस दौरान बीइइओ रॉबिन मंडल ने बताया कि कक्षा 6 में नामांकन के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रत्येक स्कूल से 5 से 7 बच्चे का रजिस्ट्रेशन करवाना है, जिसकी अंतिम तिथि 29 जुलाई है. इसके अलावे मध्याह्न भोजन का संचालन सही तरीके से करना है. प्रोजेक्ट रेल एवं पर्याप्त कार्यक्रम का संचालन सही तरीके से करना है. विद्यालय में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ-साथ बच्चों का ठहराव भी सुनिश्चित करना है. यह अक्सर देखा जाता है कि बच्चे विद्यालय तो आते हैं लेकिन कुछ देर रहने के बाद पुनः विद्यालय से चले जाते हैं. प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक इस बात पर ध्यान दें कि विद्यालय में बच्चों का ठहराव जरूरी है. मौके पर बीपीओ मोहम्मद अली, सुनील टुडू, बीआरपी मोहम्मद नसीरुद्दीन, सीआरपी मोहम्मद रियाज, बुद्धदेव कुमार, धवजन घोष, रामायण गुप्ता, विवेकानंद भारद्वाज, राजीव गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है