बोरियो. 10 से 26 जून तक चल रहे मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्यव्यापी जागरूकता अभियान का विभागों द्वारा कार्ययोजना के अनुरूप व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इसी दौरान बोरियो प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बांझी के नवम वर्ग के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को साईकिल रैली निकालकर निषिध्द मादक पदार्थ को रोकने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान जागरूकता रैली के माध्यम से बताया गया कि मादक पदार्थों का सेवन कैसे व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन में नकारात्मक प्रभाव डालता है. बताया गया कि नशा न केवल व्यक्ति विशेष को बल्कि पूरे परिवार और समाज को नुकसान पहुंचाता है. जागरूकता अभियान का उद्देश्य किशोर-किशोरियों, महिलाओं और युवाओं को नशे से दूर रखना और उन्हें एक स्वस्थ, आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया. इस मौके पर शिक्षक हेमंत कुमार, आनंद सौरभ शिक्षिका सोना टुडू, छात्रा निर्मला कुमारी, प्रिया कुमारी, निशु कुमारी, अनिता कुमारी सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है