साहिबगंज. कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के द्वारा 14 से 15 जून को बोकारो में प्रथम झारखंड राज्य अंडर-18 कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जिले टीम की भागीदारी को लेकर जिला कबड्डी संघ के द्वारा फूलो झानो इनडोर स्टेडियम में खेल बैंक द्वारा प्रदत अत्याधुनिक कबड्डी सिंथेटिक मैट पर बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया. अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर भागीदारी के लिए जिला खेल कार्यालय द्वारा खेल बैंक से किट उपलब्ध कराया गया. जिला खेल पदाधिकारी पंकज कुमार झा ने बालिका खिलाड़ियों को शुभकामना दी. मौके पर सोनू कुमार, आदित्य कुमार, बिरेंद्र कुमार, ममता कुमारी, आरती कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है