24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि माफिया द्वारा सरकारी पोखर को पाटने का प्रयास विफल, जेसीबी और ट्रैक्टर जप्त

भूमि माफिया द्वारा सरकारी पोखर को पाटने का प्रयास विफल, जेसीबी और ट्रैक्टर जब्त

उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ ने मारा छापा, प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, बरहरवा. सरकारी पोखर को मिट्टी से भरकर समतल करने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीसी हेमंत सती के निर्देश पर राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सदानंद महतो ने बरहरवा अंचल क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में छापेमारी की. इस दौरान एक ट्रैक्टर (जेएच 18 जी 5998) एवं एक जेसीबी मशीन (WB 58 AX 6621) को मौके से जप्त किया गया. इस मामले में बरहरवा अंचलाधिकारी रामजी वर्मा की शिकायत पर बरहरवा थाना में अज्ञात भूमि माफियाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मिली जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर स्थित खाता संख्या 147, दाग संख्या 256 में स्थित सरकारी पोखर को कुछ भूमाफिया मिट्टी डालकर भरने का प्रयास कर रहे थे और उसे समतल कर उसका स्वरूप बदलने की कोशिश कर रहे थे. यह कार्य सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे और पोखर के प्राकृतिक स्वरूप में बदलाव की मंशा से किया जा रहा था. एसडीओ सदानंद महतो, अंचलाधिकारी रामजी वर्मा एवं पुलिस बल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मौके से ट्रैक्टर और जेसीबी को जब्त किया तथा संबंधित उपकरणों को बरहरवा थाना को सौंप दिया गया. एसडीओ सदानंद महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि कोई व्यक्ति सरकारी जमीन या जलस्रोतों पर अतिक्रमण करता है या उनके स्वरूप में बदलाव करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई और धुलाई करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel