24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी मर्ज विद्यालय में विद्यालय की तरह सभी तरह का लाभ दिलवाने की मांग

कार्यक्रम पदाधिकारी जिला शिक्षा परियोजना को पत्र

तालझारी . सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के जिला कमेटी सदस्य मो शमशुल ने डीएसई को पत्र लिखकर विद्यालय की तरह सभी मर्ज विद्यालय में सभी तरह का लाभ दिलवाने की मांग की है. पत्र में कहा है कि साहिबगंज जिले में कुल 28 मर्ज विद्यालय पुनः खोला गया है. इनमें से तालझारी प्रखंड में कुल 9 मर्ज विद्यालय को पुनः खोला गया है. शिक्षा विभाग द्वारा जिस सक्रियता के साथ सभी मर्ज विद्यालय को पुनः खोला गया है, उसी सक्रियता के साथ सभी मर्ज विद्यालयों को सभी लाभ मिलना चाहिए था. पर बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि ऐसा महसूस हो रहा है जैसे लगता है मर्ज विद्यालयों का कोई माई-बाप नहीं है और सौतेलापन का व्यवहार किया जा रहा है. लगभग 15 माह बीत जाने के बाद भी हर तरह के लाभों से वंचित रखा गया है. सभी मर्ज विद्यालयों की वस्तुस्थिति कमोबेश एक जैसी है. विद्यालय भवन जर्जर है, लगभग सभी छात्रों का ना पहनने का वस्त्र है, ना ही पैर में जूता-चप्पल है. विद्यालय में पानी की व्यवस्था नहीं है. विद्यालय में बिजली का इंतजाम नहीं है. बैठने की व्यवस्था जैसे- दरी/डेस्क-बेंच इत्यादि नहीं है. किचन नहीं है. शौचालय नहीं है. किचन सेट/बर्तन नहीं है. बच्चों को ड्रेस एवं जूता-मोजा की जरूरत है. किताब, पेन्सिल, रबर, कटर, बैग की जरूरत है. विद्यालय में डीएमडी का लाभ पूरा-पूरा मिलना चाहिए. सभी मर्ज विद्यालय में अन्य सभी विद्यालयों की तरह लाभ मिलना चाहिए. आखिर में मर्ज विद्यालयों के बच्चों का क्या दोष है? मर्ज विद्यालय को भी अन्य सभी विद्यालयों की तरह लाभ दिलवाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel