साहिबगंज.गंगा में लगातार जलस्तर बढ रहा है. इससे दियारा क्षेत्र में हलचल तेज हो गयी है. दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को डर सताने लगा है कि दस दिन यही स्थिति रही तो जल्दी ही निचले इलाकों में पानी घुसने लगेगा. इधर, संभावित बाढ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. डीसी हेमंत सती ने आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर संभावित बाढ को देखते हुए 12 करोड, 80लाख, 50 हजार रुपये की मांग की है. संभावित बाढ को देखते हुए 2025-26 में सूखा राशन व अन्य मदों में व्यय के लिए आठ करोड, पशुचारा, पशु दवा क्रय के लिए 25 लाख, नाव भाड़ा नाविकों का पारिश्रमिक 20 लाख, मोटर वोट में ईंधन की आपूर्ति मद 10 लाख, अग्निकांड से गृह क्षति 50 लाख, अग्निकांड से पशु क्षति व मानव क्षति 5 लाख, आग से बर्त्तन व वस्त्र क्षति 5 लाख 50 हजार, शीतलहर पंचायत, पानी में डूबने एक करोड 20 लाख, भगदड़ 12 लाख, रेडिएशन संबंधी आपदा 8 लाख, गैस रिसाव संबंधी आपदा 12 लाख, सड़क दुर्घटना में 50 लाख, कोविड 19 में एक लाख कुल राशि 12 करोड, 80लाख, 50 हजार रुपये की मांग की है. ज्ञात हो कि गंगा नदी में शुक्रवार को प्रति घंटा दो सेमी की रफ्तार से पानी बढ़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है